उदयपुर : बाप-बेटे में मामूली बात पर हुआ झगड़ा तो कुदाली का वारकर निर्ममता से कर डाली पिता की हत्या

By: Ankur Wed, 04 Aug 2021 11:30:12

उदयपुर : बाप-बेटे में मामूली बात पर हुआ झगड़ा तो कुदाली का वारकर निर्ममता से कर डाली पिता की हत्या

उदयपुर जिले के मांडवा क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां बाप-बेटे के बीच खेत में खुदाई करते वक्त मामूली बात पर झगड़ा हो गया जिसमें बेटे ने कुदाली का वारकर पिता की निर्ममता से हत्या कर डाली। हमले के बाद आरोपी जंगलो की तरफ फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि शंकर खेती बाड़ी के साथ दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। इस दौरान कई बार शंकर का बेटा क्रांति भी उसके साथ काम पर जाता था। लेकिन गुस्सैल प्रवृत्ति का होने की वजह से शंकर और क्रांति में कई बार लड़ाई होती थी। ऐसे में बुधवार को पिता पुत्र की यह लड़ाई पिता की मौत तक पहुंच गई।

दरअसल, मांडवा के रुजिया खुणा गांव में शंकर कटेरिया अपने पुत्र के साथ खेत मे मक्का की खुदाई कर रहा था। इसी दौरान दोनो में बहस हो गई और शंकर ने अपने 25 वर्षीय बेटे क्रांति कुमार को डांट दिया। पिता की फटकार से आवेश में आये क्रांति ने कुदाली से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से शंकर ने मौके पर दम तोड़ दिया। हमले के बाद क्रांति मौके से फरार हो गया। खेत के पड़ोसियों ने परिजनों की मदद से शंकर को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटड़ा सीएचसी पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम मृतक के भाई सहित अन्य परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

ये भी पढ़े :

# Bihar Unlock: बिहार में कक्षा पहली से 10वीं तक के स्कूल खुलने की तैयारी, सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे

# बूंदी में बारिश बन रही आफत, चंबल किनारे बनी सुरक्षा दीवार गिरी घर पर, मकान ढहने से 7 की मौत

# टोंक : दो चचेरी बहनों और उनकी चाची की बरसाती नाले में बहने से हुई मौत, झाड़ियों में फंसे मिले शव

# MP News: उफनती सिंध नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा ले रहे थे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, खुद फंसे, एयरफोर्स ने निकाला

# दिल्ली : पुलिस ने जब्त किया विजय घाट के पास उड़ता ड्रोन, स्वतंत्रता दिवस तक है प्रतिबंध

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com